श्रीनगर,उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर फरकियां गली सेक्टर से घुसपैठ की बड़ी कोशिश सेना ने नाकाम कर दी। सेना की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए, जबकि एक घायल है। वहीं, अनंतनाग में मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। इस बीच बारामुला जिले के नौगाम सेक्टर में पाकिस्तानी गोलाबारी के जवाब में पीओके में एक चौकी तबाह कर दी गई। कम से कम दो सैनिक मारे गए और पांच से अधिक घायल हुए हैं। कुपवाड़ा जिले में एलओसी पर तैनात जवानों ने सोमवार-मंगलवार की रात आठ आतंकियों के दो ग्रुप को घुसपैठ करते देखा। इस पर आतंकियों को ललकारते हुए सेना ने भारी गोलीबारी की। सूत्रों ने बताया कि इसमें अल बद्र के दो आतंकी मारे गए और लश्कर-ए-ताइबा का एक आतंकी घायल हुआ है। यह अल बद्र और लश्कर का ग्रुप था। सेना की कार्रवाई से अन्य आतंकी डर गए और अंधेरे का फायदा उठाते हुए पीओके भाग निकले। वहीं, इस कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तानी सेना ने बारामुला जिले के नौगाम सेक्टर में मंगलवार को अग्रिम चौकियों व रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोले दागे। सेना की जवाबी कार्रवाई में पीओके में नीलम तथा लीपा घाटी में पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ा। उसकी एक चौकी तबाह हो गई। इसमें कम से कम दो सैनिक मारे गए जबकि चार से पांच घायल हो गए। इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने सोमवार शाम तंगधार सेक्टर में रावन और दर्शन चौकियों को भी निशाना बनाकर गोलाबारी की थी।
जून में सबसे ज्यादा 48 आतंकी मारे गए
आईजी विजय कुमार ने बताया कि इस साल अभी तक जून महीने में सबसे ज्यादा 48 आतंकी मारे गए हैं। इनमें से 37 केवल दक्षिणी कश्मीर में मारे जा चुके हैं।