भोपाल, मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की बारहवीं का परिणाम 15 जुलाई तक आना मुश्किल है। परिणाम बीस से पच्चीस जुलाई तक आएगा। वैल्यूएशन का काम करीब पचास फीसदी हो चुका है। कहा जा रहा है कि इसमें देरी की वजह सेंट्रल वैल्यूएशन का विरोध बना है। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल में 12वीं के शेष पेपरों की परीक्षा के बाद आंसरसीटों का वैल्यूएशन जारी है। बोर्ड द्वारा वैल्यूएशन के लिए 22 से 30 जून की तिथि निर्धारित की थी। सेंट्रल वैल्यूएशन का शिक्षकों द्वारा विरोध करने के कारण आठ दिन में प्रदेश भर में कुल लगभग 16 लाख आंसरशीटों में से करीब आठ लाख ही चेक हुई हैं। अब केवल एक दिन शेष है, ऐसे में 8 लाख कापियां कैसे चेक हो पाएंगी। इसके लिए मंडल द्वारा वैल्यूएशन की तिथि बढ़ाई जा रही है। वहीं, मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल 15 जुलाई तक 10वीं 12वीं के रिजल्ट जारी करने की घोषणा की गई है। लेकिन शिक्षकों के विरोध के बीच जिस वैल्यूएशन धीमी गति से चल रहा था। शिक्षक संगठन शिक्षकों को कोरोना योद्धा योजना में शामिल करने के साथ ही सेंट्रल वैल्यूएशन का विरोध कर रहे थे। समग्र शिक्षक व्यायाता एवं प्राचार्य संघ के अध्यक्ष मुकेश शर्मा कोरोना वारियर के लिए मुयमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना के तहत जीवन हानि 50 लाख रूपये अनुदान/बीमा के रूप में दिए जाने का प्रावधान किए जाने व केंद्रीयकृत मूल्यांकन के दौरान किसी शिक्षक के कोरोना संक्रमित होने या दुर्घटना होने पर माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 50 लाख रूपये दिए जाने को लेकर मुयमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन प्रेषित कर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिले थे। जिसके बाद प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा रश्मि अरूण शमी ने वीडियो जारी कर संदेश दे दिया है कि कोरोना काल में काम कर रहे शिक्षक कोरोना योद्धा है। सामान्य प्रशासन से बात करने के बाद अलग से कोई आदेश निकालने की जरूरत नहीं है। इसके बाद से सोमवार को वैल्यूएशन के काम में तेजी आई है। जिससे करीब पांच से सात दिन में वैल्यूएशन कार्य समाप्त हो जाएगा। रिजल्ट बनाने में करीब पंद्रह दिन का समय लगेगा। बीस से पच्चीस जुलाई के बीच बारहवीं का परिणाम घोषित किया जाएगा।
भोपाल में ही होना है 30 हजार आंसरशीट का परीक्षण
राजधानी के टीटी नगर स्थित मॉडल स्कूल के वैल्यूएशन सेंटर में प्रतिदिन 100 से 200 तक टीचर पहुंच रहे हैं। यहां आठ दिनों में लगभग 35 हजार आंसरशीट चेक हुई हैं। अभी भी तीस हजार आंसरशीट चेक होना बाकी है। जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने कहा है कि जो टीचर ड्यूटी लगने के बाद भी स्कूल नहीं आ रहे हैं, उनको नोटिस देकर कार्रवाई की जा रही है।