फर्जी पायलट लाइसेंस कांड के बाद पाकिस्तान में 262 पायलट घर बैठाये गए

लाहौर, पाकिस्तान के पायलटों के फर्जी लाइसेंस का मामला इन दिनों काफी चर्चे में बना हुआ है। खबर के मुताबिक इस फर्जी लाइसेंस के मामले में पाकिस्तान ने अपने 262 पायलटों पर बैन लगा दिया है। इस लेकर खुद पाकिस्तान को अपने पायलटों पर संदेह है कि या उनके पास फर्जी लाइसेंस है, या फिर उन्होंने धोखाधड़ी से लाइसेंस हासिल किया है। पाकिस्तान के उड्ड्यन मंत्री गुलाम सरवर खान के मुताबिक लगभग एक तिहाई पायलटों को विमान उड़ाने से रोक दिया गया है। इनमें पीआईए के 141, एयर ब्लू के नौ, सेरेने एयरलाइन के 10 और शाहीन एयरलाइंस के 17 पायलट शामिल हैं। बता दें कि इनमें 109 कमर्शल विमान पायलट हैं और 153 एयरलाइन ट्रांसपोर्ट पायलट है। खबर हैं कि वियतनाम की एविएशन ऑथोरिटी ने भी पाकिस्तानी पायलटों की उड़ान पर रोक लगा दी है। इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के मुताबिक पाकिस्तान के पायलटों के फर्जी लाइसेंस सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है।
इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी पायलटों के लाइसेंस में काफी दिक्कतें है। इसी को देखकर पाकिस्तान ने अपने 262 पायलटों को बैन करने का फैसला लिया। वित्तीय संकट से जूझ रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एअरलाइंस ने ये फैसला कराची विमान दुर्घटना की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट आने के बाद लिया है,इसमें यह दावा किया गया है कि दुर्घटना विमान के कॉकपिट में बैठे चालक दल और हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) की लापरवाही की वजह से हुआ है न कि विमान में तकनीकी खामी की वजह से। पाकिस्तान इंटरनेशनल एअरलाइंस (पीआईए) के प्रवक्ता के मुताबिक इतने पायलटों को विमान उड़ाने से रोके जाने से पीआईए का उड़ान परिचालन काफी प्रभावित होगा लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखकर ये फैसला लेना काफी महत्वपूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *