प्रसून जोशी का स्‍वरा भास्‍कर की वेबसीरीज ‘रसभरी’ पर फूटा गुस्‍सा

मुंबई, स्‍वरा भास्‍कर की एक द‍िन पहले ही रिलीज हुई वेबसीरीज ‘रसभरी’ सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रही हैं। ये ट्रेंड‍िंग ट्रोलिंग की वजह से हो रही है। स्‍वरा भास्‍कर की इस वेब सीरीज का ट्रेलर भी कल ही रिलीज हुआ और ट्रेलर के साथ ही सीरीज भी अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है। इस वेब सीरीज के कंटेंट पर प्रसिद्ध लेखक प्रसून जोशी ने अपनी नाराजगी जताई है। इस शो में द‍िखाए एक बच्‍ची के सीन पर प्रसून जोशी ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। प्रसून जोशी ने ट्वीट कर लिखा, ‘दुख हुआ वेब सीरीज़ में असंवेदनशीलता से एक छोटी बच्ची को पुरुषों के सामने उत्तेजक नाच करते हुए एक वस्तु की तरह दिखाना निंदनीय है। आज के रचनाकारों और दर्शक को एक बार फिर इस बात पर सोचने की जरूरत है कि मनोरंजन के नाम पर ये अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है या शोषण की मनमानी। मनोरंजन की इस लालसा में कम से कम बच्‍चों को तो हम न खीचें।
व‍िवाद में आए इस सीन में एक घर में पार्टी चल रही है और स्‍वरा भास्‍कर के बचपन का किरदार निभाने वाली एक छोटी बच्‍ची इस पार्टी में डांस करती है। इस सीन में डांस करती बच्‍ची को देखकर उसके पिता समेत वहां बैठकर शराब पीते बाकी आदमी, बच्‍ची के पिता को ‘बच्‍चों पर कंट्रोल’ रखने की सलाह देते हैं। सोशल मीडिया पर कई लोग इस सीरीज का जमकर मजाक बनाते हुए द‍िख रहे हैं। र‍िलीज के दूसरे ही द‍िन इस वेब सीरीज को लेकर ट्विटर पर मीम्‍स की बहार आ गई है। वेब सीरीज में स्‍वरा भास्‍कर एक अंग्रेजी पढ़ाने वाली टीचर के किरदार में हैं, जिन्‍हें लेकर पूरे शहर में बातें हो रही हैं। वेब सीरीज में 8 एपिसोड हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *