जबलपुर में एक ही परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकले

जबलपुर, निवाड़गंज में एक गल्ला व्यापारी के यहां काम करने वाले युवक को पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव निकला था मंगलवार को उसकी पत्नी और बड़े भाई की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आ गईं।इसके बाद जगदीश मंदिर गढ़ाफाटक दुर्गा मंदिर रोड पर हड़कंप मच गया। इस तरह से जबलपुर में अब कोरोना पाजिटिक केस की संख्या बढ़कर 404 हो गई है।. कहीं अब तक 315 स्कस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके है, 14 की मौत हो चुकी है, कोरोना के कुल एक्टिक केस 75 है।
मंगवार की दोपहर में मेडिकल आईसीएमआर की एनआईआरटीएच लैब से मिली जांच रिपोर्ट में एक परिकार के चार सदस्य पाजिटिक पाए गए है, जिसमें महिला उम्र 36 कर्ष, दो बेटे 21 कर्ष क 18 कर्ष, बड़ा भाई 55 कर्ष शामिल है, महिला के पति उम्र 46 कर्ष तीन दिन पहले संक्रमित निकले थे, जिनके संपर्क में आने के कारण परिकार के चार सदस्य और पाजिटिक हुए है।
जगदीश मंदिर गढ़ाफाटक क्षेत्र में मिले परिकार के चारों सदस्यों के पाजिटिक पाए जाने के बाद एक बार फिर क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है. अब इन चारों के संपर्क में आए लोगों को भी क्कारेंटीन किया जा रहा है, ताकि क्षेत्र में संक्रमण का खतरा न बढ़ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *