इंदौर,इंदौर का गुटखा कारोबारी किशोर वाधवानी भांग का भी अवैध करोबार कर रहा था। केंद्रीय जांच एजेंसियों का फंदा कसने के बाद उसकी एक और करतूत सामने आई है। पता चला है कि वाधवानी और उसकी गैंग द्वारा गुटखा-सिगरेट के अवैध कारोबार के साथ ही भांग का भी अवैध कारोबार किया जाता था। छापे में पान मसाला के एक कारोबारी के यहां से भांग की गोलियां बनाने की मशीन बरामद की गई है। केन्द्रीय जांच एजेंसियों द्वारा पान मसाला, सिगरेट में 700 करोड़ रुपए से ज्यादा टैक्स चोरी होने की आशंका जताई जा रही है। डीजीजीआई की जांच टीम द्वारा कार्रवाई के दौरान इंदौर के पान मसाला कारोबारी श्रीचंद पंजवानी और नीलेश उर्फ नीलू पंजवानी के यहां दबिश दी। टीम को यहां से भांग की गोलियां बनाने की मशीन के साथ ही भांग भी मिली। अवैध रूप से तैयार की गई इन भांग की गोलियों को मनुक्का के नाम पर महाराष्ट्र, गुजरात और अन्य राज्यों में भेजा जाता था। इनकी बिक्री में आयुर्वेदिक दवा शब्द का उपयोग भी किया जा रहा था।