काबुल,अफगानिस्तान के एक व्यस्त बाजार में कार बम धमाके में 23 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए है। घटना सोमवार सुबह हुआ, जब बाजार में काफी बच्चे और अन्य लोग मौजूद थे। अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है। प्रांतीय गवर्नर के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, संगिन जिले में एक कार बम विस्फोट और मोर्टार हमले में बच्चों सहित 23 लोगों की मौत हो गई। तालिबान और अफगान सेना ने इस धमाके के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है। अफगान सेना का कहना है कि विद्रोहियों ने नागरिकों को निशाना बनाकर मोर्टार के गोले दागे और एक कार बम विस्फोट किया। तालिबान ने अफगान सेना के दावे को खारिज किया है। तालिबान ने आरोप लगाया कि सैनिकों ने ही बाजार में मोर्टार दागे है। उल्लेखनीय है कि आए दिन अफगानिस्तान में धमाके होते रहते हैं। हालांकि, इस बार धमाके में मौतों का आंकड़ा कुछ बढ़ा हुआ है।