देश में टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाया गया

नई दिल्ली, केंद्र की मोदी सरकार ने सोमवार को लोकप्रिय चीनी ऐप टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन चीनी ऐप से निजता की सुरक्षा का मामला माना जा रहा है। टिकटॉक के अलावा जिन अन्य लोकप्रिय ऐप को बैन का सामना करना पड़ा है उनमें शेयरइट, हैलो, यूसी ब्राउजर, लाइकी और वीचैट समेत कुल 59 ऐप भी शामिल हैं।
सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार, सरकार उन 59 मोबाइल ऐप पर बैन लगा दिया जो भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए पूर्वाग्रहपूर्ण थे।
सरकार ने जिन ऐप पर पाबंदी लगाई वे इस प्रकार हैं –
टिक टॉक, शेयरइट, केवाई, यूसी ब्राउज़र, बाइदू मैप, शीइन, क्लेश ऑफ़ किंग्स, डीयू बैटरी सेवर, हेलो, लाईकी, यू केम मेकअप, एमआई कम्युनिटी, सीएम ब्राउज़र्स, वायरस क्लीनर, एपीयूएस ब्राउज़र, आरओएमडब्ल्यूई रोमवे, क्लब फैक्ट्री, न्यूज़डॉग, ब्यूटरी प्लस, वीचैट, यूसी न्यूज़, क्यूक्यू मेल, वीबो, एक़्सेन्डर, क्यूक्यू म्यूजिक, क्यूक्यू न्यूज़फीड, बिगो लाइव, सेल्फीसिटी, मेल मास्टर, पैरेलल स्पेस 31. एमआई वीडियो कॉल – जियोमी, वीसिंक, ईएस फाइल एक्स्प्लोरर, वीवा वीडियो – क्यूयू वीडियो आईएनसी, मीटू, वीगो वीडियो, न्यू वीडियो स्टेटस, डीयू रिकॉर्डर, वॉल्ट – हाईड, कैच क्लीनर डीयू ऐप्प स्टूडियो, डीयू क्लीनर, डीयू ब्राउज़र, हैगो प्ले विथ न्यू फ्रेंड्स, कैम स्कैनर, क्लीन मास्टर – चीता मोबाइल, वंडर कैमरा, फोटो वंडर, क्यूक्यू प्लेयर, वी मीट, स्वीट सेल्फी, बाइदू ट्रांसलेट, वी मैट, क्यूयू इंटरनेशनल, क्यूयू सिक्योरिटी सेण्टर, क्यूयू सेण्टर लांचर, यू वीडियो, वी फ्लाई स्टेटस वीडियो और डीयू प्राइवेसी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *