मप्र में 6 जुलाई से हर घर में बजेगी स्कूल की घंटी, बच्चे पढेंगे, योग करेंगे, लिखेंगे और कहानियां भी सुनेंगे

भोपाल,आगामी 6 जुलाई से प्रदेश के घरों में स्कूल की घंटी सुनाई देगी। बच्चे पढेंगे, योग करेंगे, लिखेंगे और कहानियां भी सुनेंगे और उनपर नोट्स तैयार करेंगे। कोरोना संकट काल में विद्यार्थियों की शैक्षिक निरंतरता बनाए रखने के लिए, स्कूल शिक्षा विभाग ने ‘हमारा घर हमारा विद्यालय योजना तैयार की है। इस योजना के तहत आगामी 6 जुलाई से बच्चों घरों पर ही स्कूली वातावरण में अध्ययन की तैयारी की गई है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्रालय में आयोजित एक फेसबुक लाइव कार्यक्रम में प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने किया। इस ऑनलाइन कार्यक्रम में सहभागी एक लाख से अधिक शिक्षकों और अन्य सहयेागियों को संबोधित करते हुए श्रीमती शमी ने कहा कि, स्कूल बंद होने से हम बच्चों को हर तरह से सीखने में सहयोग करें। उन्होंने पालकों से आग्रह किया है कि, बच्चों को घर पर भी अध्ययन का वातावरण उपलब्ध कराएं, उन्हें घर में ही एक उचित स्थान दें जहॉ वे बिना किसी व्यवधान के अपनी पढ़ाई कर सकें। इस अवसर पर आयुत राज्य शिक्षा केंद्र लोकेश कुमार जाटव ने बताया कि, ‘हमारा घर हमारा विद्यालय योजना प्रदेश के कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए बनाई गई है। विद्यार्थी अब अपने घर पर ही विद्यालय के वातावरण में पढ़ाई कर सकेंगे। घर के स्कूल सुबह 10 बजे पालक द्वारा घंटी/ थाली बजाकर स्कूल प्रारंभ किया जाएगा। इसी प्रकार दोपहर 1 बजे घंटी/थाली बजाकर अवकाश किया जाएगा। इससे बच्चों को घर में ही विद्यालय का आभास होगा। इस कार्यक्रम के लिए राज्य शिक्षा केंद्र ने एक सुझावात्मक समय सारिणी भी पालकों और विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जा रही है। जिसके अनुसार सोमवार से शुक्रवार सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक विषयानुरुप अध्ययन होगा तथा शनिवार को मस्ती की पाठशाला के तहत मनोरंजनात्मक गतिविधियां आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *