अयोध्या,अयोध्या के पहाड़ी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से सरयू नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा हैं। अब सरयू के जलस्तर ने चेतावनी बिंदु को पार कर खतरे के निशान को भी टच करने वाली है। अभी जलस्तर खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर नीचे है, जो अगले कुछ घंटे में टच कर जाएगा, जिससे निचले इलाकों में हड़कंप मचा है। केंद्रीय जल आयोग अयोध्या ने बताया कि नदी का जलस्तर 92.120 पर पहुंच गया है, जबकि खतरे का निशान 92.730 है। जिसको लेकर जिला प्रशासन को अलर्ट भी जारी कर दिया गया है, जिससे तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा सके। राम नगरी अयोध्या सरयू नदी के तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए संकट बढ़ता जा रहा है, क्योंकि सरयू नदी अब अपने उफान पर है। बता दें कि वर्तमान में सरयू नदी का जलस्तर 92.120 हैं जो कि 1 सेंटीमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से बढ़ रहा है। अनुमान लगाया गया कि अभी 24 घंटे तक सरयू का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ता ही रहेगा। सरयू नदी खतरे के निशान पर बह रही है, जिसके कारण कटान का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। सरयू के मंडलीय अभियंता विनय कुशवाह ने बताया कि 92.120 जो खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर नीचे है और अगले 24 घंटे तक सरयू के जलस्तर में बढ़ोतरी की भविष्यवाणी की जा रही है। पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश की वजह से सरयू के जलस्तर में बढ़ावा हुआ है। जलस्तर में अगले 24 घंटे में 10 से 15 सेंटीमीटर की वृद्धि होगी, जिससे वह खतरे के निशान से ऊपर बहने लगेगी।
बारिश से सरयू नदी का जलस्तर बढ़ा,अयोध्या के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा
