फेसबुक लाइव के बाद पत्नी को गोली मार कर लिया सुसाइड, फिर छोटे भाई ने भी दी जान

अलीगढ़,घरेलू विवाद के बाद उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद में थाना बन्नादेवी क्षेत्र के नगला बरोला में एक पति ने पहले अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद की भी जान दे दी। भाई और भाभी की मौत से आहत देवर ने भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पत्नी की हत्या से पहले पति ने फेसबुक पर लाइव करते हुए आत्महत्या करने की बात कहते हुए एक वीडियो को वायरल किया था। पुलिस ने मौके से 2 तमंचे बरामद किए हैं। पति ने पत्नी की हत्या से पहले फेसबुक पर भावुक पोस्ट भी डाली थी, जिसमें अपने आपको गृहक्लेश से परेशान बताते हुए कहा कि मै अपने घर वालों से बहुत दुखी हो गया हूं और जी नहीं सकता। मेरे मरने के बाद लोग मुझे उल्टा-सीधा न कहें और कायर न समझें। इसलिए मैं यह फेसबुक पोस्ट डाल रहा हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *