मुंबई, वेब सीरीज अभय का सेकंड सीजन जल्द रिलीज होने वाला है। इसमें टीवी के मोस्ट पॉपुलर एक्टर राम कपूर सीरीज में अहम रोल निभाएंगे। खूंखार क्रिमिनल के रोल में दिखे राम कपूर का ये अवतार फैंस ने कभी नहीं देखा होगा। ये सीरीज सच्ची क्राइम स्टोरीज से इंस्पायर्ड है, जहां डिटेक्टिव अभय प्रताप को सीरियल किलर्स और क्रिमिनल मास्टरमाइंड्स से दो चार होना पड़ता है। इसका कुणाल खेमू ने ऑफिशियल ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा कि इस चोर पुलिस के खेल में एक नया शैतान घुस चुका है। वो सबसे अलग है और इसीलिए सबसे ज्यादा खतरनाक। इस हैवान को रोना मेरा मकसद नहीं, मेरी जिद है। प्रोमो में लोगों को राम कपूर खूंखार रोल में दिखेंगे, जो कि अभय प्रताप की जिंदगी के पीछे है और उसने कई मर्डर किए हैं। राम कपूर और कुणाल खेमू के बीच की जंग देखती ही बनती है। बता दें कि राम कपूर एक सीन में वे खून से लथपथ हैं और स्माइल देते हुए दिखेंगे । राम कपूर को ये अवतार देख फैंस ये सीरीज देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। हालांकि इस वेब सीरीज की रिलीज डेट का अभी ऐलान नहीं हुआ है। अभय 2 को केन घोष ने डायरेक्ट किया है। इस सीरीज में राम कपूर, कुणाल खेमू के अलावा संदीप धर, दीपक तिजारी भी अहम रोल में दिखेंगे।