नई दिल्ली,अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रविवार को देश-दुनिया के हर हिस्से में योग का आयोजन किया गया। इसी क्रम में देश की सशस्त्र सेना और अर्धसैनिक बल ने भी पूरी तैयारी के साथ योग दिवस का आयोजन किया। देश के सुदूर उत्तर-पूर्वी राज्य अरुणाचल प्रदेश में सीमा की सुरक्षा में लगे आईटीबीपी के जवानों ने योग अभ्यास किया। एटीएस लोहितपुर के आईटीबीपी के जवानों ने इस खास दिवस को खास तरीके से मनाया। कोरोना संक्रमण से निजात पाने के लिए आयुर्वेद का सहारा लेते हुए आईटीबीपी ने योग दिवस का आयोजन किया। आईटीबीपी ने योग के इस अभ्यास को ‘बैक टू रूट्स’ योग का नाम दिया। शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता (इम्युनिटी) कैसे बढ़ाई जाए, योग के माध्यम से इसका संदेश दिया गया।
इसी के साथ भारत-चीन सीमा पर तैनात आईटीबीपी के जवानों ने योग दिवस पर योग का अभ्यास किया। बद्रीनाथ धाम के नजदीक वसुधारा ग्लेशियर के पास जमीन से 14 हजार फुट की ऊंचाई पर जवानों ने योग किया। आईटीबीपी के जवानों ने लद्दाख में 18 हजार फुट की ऊंचाई पर योग का अभ्यास किया। खारदुंग ला में जवानों ने बड़ी संख्या में योगाभ्यास कर लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया।