मलाइका ने ऐसा क्या पहना कि ड्रेस को ट्रोलर्स ने ‘कचरे का डिब्बा’ बता दिया

मुंबई, ‘छैया छैया’ गर्ल यानी मलाइका अरोड़ा का अंदाज हर बार देखने लायक होता है। वह चाहे रेड कार्पेट पर गाउन पहनें, पार्टियों में मिनी ड्रेस या फिर बॉयफ्रेंड के साथ छुट्टियों में मस्ती भरे अंदाज में नजर आएं, वह कभी फैशन को फॉलो करना नहीं छोड़तीं। लेकिन इतनी बड़ी फैशनिस्टा होने के बाद भी मलाइका कभी-कभार आपने लुक्स से ऐसा खिलवाड़ कर जाती हैं जो उनके फैंस को भी जरा सा रास नहीं आता। मलाइका अपने डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर के लिए मलाइका एक प्रमोशनल इवेंट में पहुंची थीं, जहां वह मेनका हरिसिंघनी की डिज़ाइन की हुई पीवीसी फेब्रिक की बनी ब्लैक हाई स्लिट ड्रेस में नजर आईं। जैसे ही स्टारलेट इस इवेंट में पहुंचीं हर किसी ने उनकी तुलना कचरे के डिब्बे से कर दी। मलाइका की यह ड्रेस काले रंग के प्लास्टिक बैग का एक हाई फैशन एडिशन प्रतीत होता है। हम यह नहीं कह रहे हैं कि मलाइका इस ड्रेस में हसीन नहीं लग रही थीं, लेकिन इस बार मैडम को स्टाइल सेंस उन्हें धोखा दे गया।
मलाइका के ओवरऑल लुक की बात करें तो ब्लैक लेटेक्स फिगर-हगिंग हाई स्लिट केप स्लीव्स गाउन के साथ, स्ट्रैपी हील्स, न्यूड मेकअप, खुले बाल और स्मोकी आईज में वह हर बार की तरह काफी अट्रैक्टिव लग रही थीं, लेकिन चिकने फैब्रिक की ड्रेस और उस हाई टेल मानों ऐसा लग रहा था जैसे प्लास्टिक बिन बैग पर किसी ने ऊपर से गांठ लगा दी हो। यह एक तरह का चिकना कपड़ा है। इस कपड़े के साथ समस्या यह है कि यह बारीकी से चमकता है और दूर से प्लास्टिक के बीन बैग जैसा नजर आता है। हालांकि, मलाइका की यह पूरी ड्रेस ही पीवीसी फैब्रिक से बनी है। एक चमकदार बनावट के साथ-साथ यह फेब्रिक अधिक भार वाला भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *