जबलपुर, जबलपुर से नरसिंहपुर पहँुचकर नोटों को दस गुना करने का लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह को नरसिंहपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में नरसिंहपुर के एसपी गुरूकरण सिंह एव एडीशनल एसपी राजेश तिवारी ने बताया कि जबलपुर से ठगों का एक गिरोह नरसिंहपुर आया था। गिरोह ने देवेश उर्फ सानू दुबे निवासी शिक्षक कालोनी को लालच देकर कहा कि तुम हमें पाँच हजार के नोट दो हम तुम्हे उसके दस गुने करके पचास हजार बना देंगे। ठग गिरोह के साथ नरसिंहपुर का राकेश विश्वकर्मा भी था। राकेश के साथ जबलपुर के मलखान नायक, मनीष चौधरी, रज्जू उर्फ राज चौधरी, और मुनीराज बसोर ने देवेश को भरोसा दिलाने यह कहा कि जब हमारे बनाये नोट बाजार में चल जाएं तब तुम हमें पाँच हजार रूपये दे देना। देवेश उनकी लच्छेदार बातों में आ गया और वह उन्हें अपने मामा के घर के पीछे कुम्हारखेड़ा ले गया। यहा पहुँचकर राकेश ने एक कांच की शीशी से तरल पदार्थ एक प्लास्टिक के डिब्बे से सफेद पाउडर निकाल उसमें तरल पदार्थ की कुछ बूंदें मिलाकर पाउडर एक गिलास में डालकर उसमें पानी मिलाया। उसमें काले रंग का एक कागज ग्लास में डाला जो देखने में दो सौ रूपये के नोट जैसा दिख रहा था। यह नोट साफ कर उसने देवेश को दिया और कहा जाओ बाजार में चलाकर देख लो। नोट उसने बाजार में चलाया तो वह चल गया। इसके बाद राकेश ने पचास के पचास के नोट की नई गड्डी को पांच हजार करके दी। इसके बाद राकेश के साथी मलखान ने बैग से एक काले रंग के कागज को निकाला और उसे नोटों का आकार दिया। और उससे कहा कि यह सौ के नोट की गड्डियां हैं। यह पाउडर और तरल है जैसा हमने किया वैसा ही कर लेना नोट बन जाएंगे। इसके बाद वे लोग देवेश से नोट लेकर निकल गये। बाद देवेश ने वही प्रयोग किया तो उसके हाथ कागज ही लगे। देवेश ने गोटेगांव थाने में राकेश विश्वकर्मा के नाम से रिपोर्ट दर्ज करा धोखाधड़ी का आरोप लगाया। पुलिस ने जाँच के बाद राकेश को पकड़ उसके बताने के अनुसार जबलपुर के मलखान नायक, मनीष चौधरी, रज्जू उर्फ राज चौधरी, और मुनीराज बसोर को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो सभी ने अपनी करामात से देवेश को ठगना स्वीकार किया। पुलिस ने पकडे गये लोगों ने ठगी में काम आने वाले कागज और तरल पदार्थ के साथ पाउडर को जब्त कर आरोपियों पर संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।