कोई अगर आपको यह एहसास कराता है कि आप छोटे हैं या बेकार हैं तो बोलिए- आयशा

मुंबई, एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद चल रही तरह तरह की अटकलों के बीच रवीना टंडन तथा अन्य अभिनेत्रियों द्वारा अपने बुरे अनुभवों को शेयर करने के बाद अब एक्ट्रेस आयशा टाकिया ने दावा किया है कि उन्हें कार्यस्थल पर परेशान किया गया था। आयशा टाकिया ने अपने प्रशंसकों से कहा कि वे उन प्रियजनों का साथ दें, जो इसी तरह के अनुभवों से गुजरते हैं। सुशांत सिंह राजपूत रविवार को बांद्रा स्थित अपने घर पर मृत पाए गए थे। आयशा सलमान खान के साथ ‘वॉन्टेड’ फिल्म में नजर आई थीं।
सुशांत सिंह के निधन के बाद से कई कलाकारों ने दावा किया है कि फिल्म उद्योग में भाई भतीजावाद है और उद्योग जगत से जुड़े लोगों के बच्चों को तरजीह दी जाती है, जबकि बाहरी व्यक्ति को परेशान किया जाता है। आयशा टाकिया ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत 2004 में ‘टारजनः द वंडर कार’ से की थी। आयशा ने कहा, ‘मेरे साथ ट्रोल करने और कार्यस्थल पर परेशान करने की घटनाएं हुईं है। मैं इस बारे में जागरुकता फैलना चाहती हूं और कहना चाहती हूं कि अगर आपको कोई यह एहसास कराता है कि आप छोटे हैं या बेकार हैं तो कृपया बोलिए।’ 34 वर्षीय एक्ट्रेस आयशा टाकिया ने कहा, ‘कृपया जान लें कि आप अद्वितीय हैं। आपको यही होना चाहिए और उसके लिए लड़िए, जिसके आप हकदार हैं। आप होशियार और अलग हैं। आप उन्हें जीतने नहीं दें। कृपया किसी से बात कीजिए।’ इसी तरह आयशा ने एक्टर्स के लिए एक इंस्टाग्राम पोस्ट भी लिखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *