इंदौर, इंदौर क्राइम ब्रांच को सफलता मिली है। ब्रांच ने नेपाल में लंबे समय से शरण लिए हुए भूमाफिया चंपू अजमेरा को गिरफ्तार कर लिया। उस पर एक दर्जन से अधिक केस दर्ज है। पूरे देश में उसकी यहां वहां तलाश हो रही थी। आखिर क्राइम ब्रांच ने उसे नेपाल से धर दबोचा।