इंदौर, टैक्स चोरी मामले में डीजीजीआई ने गुटका कारोबारी किशोर वाधवानी को गुरुवार दोपहर इंदौर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया। लंबी बहस के बाद कोर्ट ने उसे पांच दिन के रिमांड पर सौंप दिया। इससे पहले मेडिकल के लिए उसे एमवाय अस्पताल ले जाया गया। हाईप्रोफाइल मामला होने के कारण अस्पताल से लेकर कोर्ट परिसर तक बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। वाधवानी को डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ इंटेलीजेंस (डीजीजीआई) और डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) की टीम ने 225 करोड़ की टैक्स चोरी के मामले में मंगलवार को मुंबई से गिरफ्तार किया था। बुधवार को मुंबई में सुनवाई के दौरान वाधवानी के वकील सुजॉय कांटावाला ने तर्क दिया था कि उन्हें डायबिटीज, हाई बीपी है और मुंबई में जिस तरह से कोरोना फैला हुआ है उनका भी टेस्ट कराया गया है, लेकिन अभी रिपोर्ट नहीं आई है, ऐसे में उन्हें जमानत दी जानी चाहिए, वैसे भी इस पूरे मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं है। विभाग द्वारा इस पर आपत्ति ली गई कि यह गंभीर आर्थिक अपराध है और इसमें करोड़ों की टैक्स चोरी है, इसलिए रिमांड जरूरी है।