लॉस एंजेल्स, रैप स्टार इग्गी अजेलिया ने घोषणा की है कि उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है। रैप स्टार ने इंस्टाग्राम पर यह घोषणा की है। उन्होंने लिखा मेरा एक बेटा है, जिसके बारे में मैं कुछ कहने के लिए सही समय का इंतजार करती रही, लेकिन मुझे ऐसा महसूस हुआ कि बीतते समय के साथ मैं दुनिया के साथ इस खबर को साझा करने को लेकर और उत्सुक होती जा रही हूं। अजेलिया ने कहा कि वह अपने बेटे की जिंदगी को निजी रखना चाहती हैं। उन्होंने आगे कहा मैं उसके जीवन को निजी रखना चाहती हूं, लेकिन यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि वह एक रहस्य नहीं हैं और मैं उसे इतना प्यार करती हूं, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। गायिका ने अपने बेटे के बारे में अन्य विवरण जैसे उसका नाम और उसके पिता से जुड़ी जानकारी साझा नहीं की है। हालांकि, वह साल 2018 के अंत से रैपर प्लेबोई कार्टी को डेट कर रही हैं।
अंततः रैप स्टार इग्गी अजेलिया ने स्वीकार लिया की वह एक बेटे मां हैं
