सरंपच पति से दो लाख की रिश्वत लेने वाले जनपद सीईओ को लोकायुक्त ने पकड़ा

टीकमगढ, सागर लोकायुक्त की टीम ने बडी कार्यवाही करते हुए निवाड़ी जनपद सीईओ हर्ष कुमार खरे को सरंपच पति से उसी के मकान पर दबिश देते हुए दो लाख से अधिक की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो दबोचा है। रिश्वत की यह रकम घूसखोर सीईओ ने निवाड़ी जिले में निर्माण कार्यों के भुगतान और जांच निपटाने के एवज में मांगी थी। बताया गया है कि पकडे गये सीईओ ने चार लाख की घूस मांगी थी, जिसे लोकायुक्त ने 2 लाख लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक, जनपद पंचायत निवाड़ी के ग्राम पंचायत टेहरका के सरपंच पति गयादीन अहिरवार द्वारा ग्राम पंचायत में निर्माण कार्य कराए गए थे। ग्राम पंचायत टेहरका में एक साल में कराए गए मनरेगा योजना के कार्यों के भुगतान और पंचायत की जांच निपटाने के एवज में जनपद पंचायत सीईओ हर्ष कुमार खरे द्वारा उससे 4 लाख रिश्वत की मांग की गई। इस बात की शिकायत गयादीन ने सागर लोकायुक्त से कर दी। शिकायत मिलने पर लोकायूक्त की शुरुआती जांच मे घूस मांगने की बात सही पाये जाने पर टीम ने उसे दबोचने के लिये जाल बिछाया। योजना बनाने के अनुसान लोकायुक्त पुलिस ने फरियादी से रकम देने के लिये सीईओ से बातचीत कराई जिसपर हर्ष कुमार खरे ने उसे रकम देने के लिये अपने घर पर आने को कहा। इसके बाद टीम ने केमिकल लगे हुए 2 लाख रुपए के नोट फरियादी को देते हुए उसे सीईओ के घर के लिये रवाना किया। मंगलवार सूबह करीब 9 बजे जैसे ही रिश्वत की यह रकम गयादीन अहिरवार ने सीईओ हर्ष कुमार खरे को उनके बंगले पर जाकर दी , वैसे ही पहले से जाल बिछाये बैठी लोकायुक्त पुलिस की टीम ने वहां रेड मारते हुए हर्ष कुमार खरे को पकड लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *