जबलपुर,मुख्य रेलवे स्टेशन में प्लेटफॉर्म नंबर 1 की ओर से वाहनों की आवाजाही को सर्कुलेटिंग एरिया में स्थाई रूप से रेलवे ने बंद दिया है। यहां रेलिंग लगवाकर वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है। अब यात्रियों को पैदल ही सामान सहित प्लेटफॉर्म की ओर आना होगा। जीआरपी थाने के सामने से सीधे प्लेटफॉर्म नंबर 1 की ओर आने वाले वाहनों पर अब स्थाई रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। एटीएम बूथ के पास से रेलिंग लगवा दी गई है इस रास्ते पर केवल पैदल ही यात्री सर्कुलेटिंग एरिया में प्रवेश कर पाएंगे। यह कवायद रेलवे ने सर्कुलेटिंग एरिया में बाहरी वाहनों के प्रवेश को रोकने की है। गौरतलब है कि जबसे सीआरएमएस के सामने लगी रेलिंग को अलग किया गया था तो रेलवे के पुल नंबर 1 की तरफ जाने वाले वाहन चालक सर्किट हाउस नंबर 2 के सामने से न जाकर सीधे जीआरपी थाने के सामने से प्लेटफॉर्म नंबर 1 के सामने से गुजरते थे। कई बार तेज रफ्तार वाहन सर्कुलेटिंग एरिया में खड़े यात्री वाहन दुर्घटना के शिकार हो जाते थे,नई व्यवस्था से ऐसी घटनाओं पर रोक लग सकेगी।
रेलिंग के बाहर खड़े होंगे रिक्शा चालक
रेलिंग लग जाने के बाद साइकिल रिक्शा चलाने वाले रिक्शा चालक रेलिंग के उस तरफ खड़े रहेंगे जहां वे सवारियों के आने का इंतजार करेंगे। नई व्यवस्था में साइकिल रिक्शा से गंतव्य जाने वाले यात्री प्लेटफॉर्म से निकलकर रेलिंग के उस पार खड़े साइकिल रिक्शा से गंतव्य तक जा सकेंगे।
रेल यात्रियों को अब पैदल ही ले जाना होगा सामान, प्लेटफॉर्म नं-1 की तरफ वाहन आना प्रतिबंधित
