भोपाल, कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा शुरू किया गया होम वैल्यूएशन समाप्त कर दिया है। अब बोर्ड के छात्रों की कापियां मूल्यांकन केंद्र में जांची जाएगी। मूल्यांकन 22 जून से शुरू होगा। राजधानी में मूल्यांकन केंद्र मॉडल स्कूल टीटी नगर है। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं-बारहवीं की परीक्षा दो मार्च से शुरू हुई थी। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते 19 मार्च के बाद होने वाले सभी पेपर स्थगित कर दिए थे। इसमें दसवीं के विद्यार्थियों की परीक्षा के पेपर लगभग समाप्त हो चुके थे। दसवीं के शेष दो पेपरों की परीक्षा ने लेते हुए मंडल ने उन विषयों में जनरल प्रमोशन दिया है। 19 मार्च के पहले हो चुके पेपरों के आधार पर दसवीं का रिजल्ट तैयार किया जा रहा है। जबकि बारहवीं के स्थगित पेपरों की परीक्षा 9 जून से शुरू हुई थी। परीक्षा कल मंगलवार को समाप्त हो रही है। इसके पहले मंडल ने कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते कई जिलों में होम वैल्यूएशन की सुविधा दी थी। जिसमें दसवीं-बारहवीं के हो चुके पेपरों की कापियां जांचने के लिए शिक्षकों के घर पहुंचाई गई थी। अब मंडल ने होम वैल्यूएशन की सुविधा समाप्त कर दी है। मंगलवार को बारहवीं की परीक्षा समाप्त हो जाएगी और इन छात्रों की कापियां अब जिला स्तर पर बने मूल्यांकन केंद्रों पर जांची जाएगी।
प्रवेश के पहले होगी थर्मल स्क्रीनिंग
मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मूल्यांकन केंद्रों पर कापी जांचने के लिए पहुंचने वाले शिक्षकों के लिए निर्देश भी जारी है। यहीं निर्देश मंडल ने बारहवीं की चल रही परीक्षा में परीक्षा केंद्रों पर लागू किए है। मूल्यांकन केंद्र पर पहुंचने वाले हर शिक्षकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। सभी शिक्षकों को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करना होगा।
मप्र की बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों का अब नहीं होगा होम मूल्यांकन
