जबलपुर, पश्चिम मध्य रेल प्रशासन ने सोमवार 15 जून को इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विसेज (आईआरटीएस) के कई अफसरों के तबादले कर दिये। शहर के सीनियर डिवीजनल ऑपरेटिंग मैनेजर (सीनियर डीओएम) विश्वरंजन को जबलपुर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
पमरे प्रशासन द्वारा जारी आईआरटीएस अधिकारियों की तबादला सूची में जबलपुर में सीनियर डीओएम मूवमेंट एंड परिचालन संरक्षा मधुर वर्मा को विश्व रंजन के स्थान पर सीनियर डीओएम बनाया गया है। सीडीओएम विश्व रंजन को जबलपुर में सीनियर डीसीएम, सीनियर डीओएम कोचिंग कोटा रोहित मालवीय को सीनियर डीएसओ कोटा, कोटा में सीनियर डीएसओ अजय कुमार पाल को सीनियर डीसीएम कोटा बनाया गया है। सीनियर डीसीएम कोटा विजय प्रकाश को सीनियर डीसीएम भोपाल, सीनियर डीसीएम भोपाल एनपी अग्रवाल को सचिव रेलवे भर्ती बोर्ड भोपाल के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
पमरे में आईआरटीएस अफसरों के तबादले, विश्व रंजन बने सीनियर डीसीएम
