गुरुग्राम, मिलेनियम सिटी के एक फाइव स्टार होटल में सोमवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी की। होटल से 5 लोगों को हिरासत में ले लिया, जिनसे चार करोड़ नगदी बरामद हुई। पुलिस ने बड़ी मात्रा में नगदी मिलने पर इसकी जानकारी आयकर विभाग को दी। छापेमारी में नगदी बरामद होने की सूचना पर कुछ ही देर में आयकर विभाग की टीम होटल पहुंच गई। टीम ने नोटों की गिनती शुरू कर दी। गिनती में कुल चार करोड़ रुपये निकले।
सहायक पुलिस आयुक्त प्रीतपाल सांगवान का कहना है कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि शहर के एक होटल में पुलिस ने छापेमारी कर 4 करोड़ रुपये नगदी बरामद की है। हिरासत में लिए गए लोगों से आयकर विभाग की टीम यह जानने की कोशिश कर रही है कि यह लोग नगदी कहां से लेकर आए, और कहां लेकर जाएंगे। हालांकि, शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह सभी सर्राफा कारोबार से जुड़े हैं। लेकिन कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है।