नई दिल्ली, अब एक ट्रिक की मदद से कोई भी बिना ऐड देखे यूट्यूब पर विडियोज देख सकता है। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर शेयर की गई यह ट्रिक फिलहाल काम कर रही है लेकिन जल्द ही यूट्यूब की ओर से इसे फिक्स किया जा सकता है। एंडॉयड पोलिस और 9टू5 गुगल की रिपोर्ट के मुताबिक, किसी यूजर ने रेडीट पर एक ट्रिक पोस्ट की है, जिसकी मदद से वेब ब्राउजर्स में बिना किसी ऐड के यूट्यूब विडियोज देखे जा सकते हैं। इसके लिए आपको केवल विडियो के यूआरएल में छोटा सा बदलाव करना है। जिस विडियो को आप बिना ऐड्स के देखना चाहते हैं, उसका यूआरएल कॉपी कर यूटूयू.कॉम के आखिर में एक्सट्रा पीरियड लगाना होगा। इसके बाद एंटर करते ही विडियो बिना किसी ऐड के प्ले होगा। इस ट्रिक को आजमाकर देखा और इनकोगनीटो मोड में एक विडियो को यूटयूब.कॉम के बाद. लगाकर प्ले किया। यह ट्रिक काम कर रही है और ऐसा करने के बाद कोई ऐड ना तो विडियो से पहले और ना ही विडियो के दौरान प्ले हुआ। इसके अलावा बैनर या साइड ऐड्स भी स्क्रीन पर नहीं दिखाई दिए। यूआरएल में केवल एक डॉट या पीरियड लगाकर विडियो से ऐड गायब किए जा सकते हैं और आराम से विडियो देखा जा सकता है। यूट्यूब की एडवर्टाइजिंग मशीन ऐसा क्यों कर रही है और यह ट्रिक कैसे काम करती है, इसपर कई बातें सामने आई हैं। रेडीट यूजर यूनीकार्न4 सेल ने कहा कि वेबसाइट्स अपना होस्टनेम नॉर्मलाइज करना भूल जाती हैं लेकिन कंटेंट फिर भी दिखता रहता है। होस्टनेम मैच ना होने की वजह से ऐड नहीं दिखते लेकिन कंटेंट या विडियो दिखता रहता है। रेडीट पर 4000 से ज्यादा अपवोट्स मिलने के बाद हो सकता है कि यूट्यूब जल्द ही इसे फिक्स कर दे लेकिन फिलहाल आप इस ट्रिक की मदद से बिना ऐड ब्रेक के विडियो देख सकते हैं। बता दें कि वर्तमान में विडियो शेयरिंग प्लैटफॉर्म यूट्यूब पर यूजर्स को ऐड परेशान करते हैं और ऐड-फ्री एक्सपीरियंस के लिए उन्हें प्रीमियम सर्विस का सब्सक्रिप्शन लेना होता है।
अब सामने आई आसान सी ट्रिक आप बिना एड के ही यूट्यूब पर देख सकेंगे विडियो
