मुंबई, बॉलिवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण क्रिएटिविटी के प्रति प्रेरित रहने के लिए लॉकडाउन के दौरान कई अच्छी फिल्में, बहुप्रशंसित भारतीय वेब सीरीज देखी हैं। यही नहीं अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के साथ भी सुझाव साझा करना शुरू कर दिया है। उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर एक हाइलाइट है, जिसमें उनके सुझाव की सूची शामिल है। इसे ‘डीपी का सुझाव’ कहा जा रहा है। इन सुझाव में ‘जोजो रैबिट’, ‘फैंटम थ्रेड’, ‘हर’, ‘इनसाइड आउट’, ‘स्लीपलेस नाइट्स इन सिएटल’ जैसी फिल्में और ‘पाताल लोक’, ‘हॉलीवुड’ जैसे अन्य शो शामिल हैं। बता दें कि अभिनेत्री ने अपने दिन का एक हिस्सा इसके लिए समर्पित कर रखा है, क्योंकि विभिन्न कलाकारों के उल्लेखनीय अभिनय देखकर एक कलाकार के तौर पर उन्हें अपना दायरा बढ़ाने में मदद मिल रही है। दरअसल दीपिका पादुकोण जो अपने ऑन-स्क्रीन करिश्मा के लिए जानी जाती हैं, वह रचनात्मक रूप से खुद को प्रेरित रखने के लिए ऑनलाइन स्क्रिप्ट नरेशन सुनकर अपने लॉकडाउन का सदुपयोग कर रहीं है। दीपिका की यह सभी गतिविधियां उन्हें सेट पर वापस लौटने के व़क्त प्रेरित करेंगी। बता दें कि अभिनेत्री अपने पति रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘83’ में नजर आएंगी।
दीपिका का सुझाव उनके प्रसंशक अच्छी फिल्में ही देखें
