श्रीदेवी ने जब हिम्मतवाला फिल्म के गाने पर परफॉर्म किया था, तब माँ को चीयर करती दिखीं हैं जाह्नवी

मुंबई,बॉलीवुड की सितारा अभ‍िनेत्री श्रीदेवी एक जमाने में सुपरहिट अदाकारा हुआ करती थीं। उनके फिल्मों से लेकर गाने तक लोगों के बीच मशहूर रहते थे। सोशल मीड‍िया पर एक ऐसा ही वीड‍ियो वायरल हो रहा है जिसमें श्रीदेवी अपने हिट गाने ‘नैनों में सपना सपनों में सजनी’ पर स्टेज परफॉर्मेंस देती नजर आ रही हैं। हालांकि इस वीड‍ियो में जो खास बात है वो उनका डांस या गाना नहीं बल्क‍ि बेटी जाह्नवी कपूर का उन्हें चीयर करना है। जी हां, वीड‍ियो में जाह्नवी अपनी मां श्रीदेवी के डांस पर ताली बजाती दिखाई दे रही हैं। वे अपनी पापा बोनी कपूर के साथ बैठी हैं। यह वीड‍ियो किसी अवॉर्ड फंक्शन का है, जिसमें श्रीदेवी हिम्मतवाला फिल्म के हिट गाने पर परफॉर्म करती देखी जा सकती हैं। इसमें जाह्नवी कम उम्र की लग रही हैं। मां को इस तरह जाह्नवी का चीयर करना लोगों को पसंद आ रहा है। दोनों का यह पुराना वीड‍ियो इंटरनेट पर छाया हुआ है।
श्रीदेवी अपनी बेट‍ियों जाह्नवी और खुशी कपूर से बेहद स्ट्रॉन्ग बॉन्ड‍िंग शेयर करती थीं। उनके अचानक निधन से दोनों बेट‍ियों को झटका लगा था। उस वक्त जाह्नवी अपनी डेब्यू फिल्म धड़क की शूट‍िंग कर रहीं थी। मां के असमय मौत की खबर सुन वे पहले तो टूट गईं लेकिन समय के साथ-साथ उन्होंने खुद को संभाला और धड़क में शानदार काम किया। उनके डेब्यू का श्रीदेवी बेसब्री से इंतजार कर रहीं थी, लेकिन ये मुमकिन नहीं हो पाया। इन सबसे परे, हाल ही में जाह्नवी कपूर के हाउस हेल्प स्टाफ को कोरोना पॉजिट‍िव पाया गया था। इसके बाद प्रशंसक जाह्नवी-खुशी की सेहत को लेकर काफी चिंतित हो गए थे। एहत‍ियात के तौर पर बोनी कपूर, खुशी कपूर, जाह्नवी कपूर और उनके पूरे परिवार को होम क्वारनटीन किया गया था। लगभग 2 हफ्ते पूरे होने पर उन्होंने बताया कि उनके पर‍िवार में सभी का कोरोना टेस्ट नेगेट‍िव पाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *