भोपाल में इंदौर के मुकाबले 10 दिन में कोरोना के मिले 173 ज्यादा मरीज, एक ‎दिन में ‎मिले 71 नए मामले

भोपाल, प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को कोरोना के 71 नए मरीजों को पता चला है। 1 जून के बाद से लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। एक दिन पहले 85 मरीज मिले थे। 1 से 10 जून के बीच मरीजों की संख्या के मामले में भोपाल इंदौर से आगे हो गया है। इन दिनों में इंदौर में 405 मरीज मिले हैं तो भोपाल में 578 मरीज मिल चुके हैं। यानी 173 मरीज ज्यादा मिले। वहीं गुरुवार को मिले 71 मरीजों में सी 21 मॉल स्थित 108 कॉल सेंटर के 14 कर्मचारी भी शामिल हैं। तीन दिन के भीतर यहां के 33 कर्मचारी कोरोना की व चपेट में आ चुके हैं। गुरुवार को मिले मरीजों में इमामी गेट के चार, कोटरा सुल्तानाबाद, नेहरू नगर, करोंद आदि इलाकों के मरीज शामिल हैं।गुरुवार को चिरायु अस्पताल में कोरोना से 33 मरीजों की स्वस्थ होने के बाद छुट्टी कर दी गई। सरकारी होम्योपैथी कॉलेज से पांच मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए। इस तरह अब भोपाल में कुल 2224 संक्रमितों में 1494 स्वस्थ हो चुके हैं। 69 मरीजों की मौत हो चुकी है। इंदौर में एक दिन से 150 से ज्यादा मरीज आ चुके हैं, लेकिन वहां के लोगों ने सतर्कता और प्रशासन ने सख्ती दिखाई। नतीजा यह रहा कि इंदौर में लगतार मरीजों की संख्या कम हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *