अनूपपुर में बिजली गिरने से 2 महिलाओं सहित 5 लोगों की मौत, कई घरों का छप्पर उड़े

अनूपपुर, गुरुवार की दोपहर को आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आकर 5 लोगों की मौत हो गई। जबर्दस्त बारिश के साथ आंधी से ग्रामीण क्षेत्र में कई घरों का छप्पर उड़ गए व कई पेड़ टूट कर गिर गए। ग्राम पंचायत पयारी के ग्राम कदम टोला की 27 वर्षीय महिला की गाज की चपेट में आने से मौत हो गई। उसका 8 वर्षीय बेटा भी बिजली की चपेट में आकर झुलस गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। गाज की चपेट में आने से एक गर्भवती महिला की भी मौत हो गई। बारिश के साथ आंधी से ग्रामीण क्षेत्र में कई घरों का छप्पर उड़ गए व कई पेड़ टूट कर गिर गए। ग्राम पंचायत पयारी के कदमटोला निवासी परमिला (35) पति बाबू राम महरा आंधी के दौरान आम बीनने के लिए बाड़ी की तरफ गई तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई। मृतका का 8 वर्षीय बच्चा भी साथ में था जिससे वह भी झुलस गया। भालूमाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवरी अंतर्गत ग्राम मौहरी में खलिहान में आम बीनने आए कृष्णपाल (10) पुत्र जगन्नाथ सिंह और श्याम (19) पिता मोतीलाल सिंह की गाज गिरने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गांव में ही गर्भवती महिला पुष्पलता (22) पत्नी सैयालाल की भी आम के बगीचे की तरफ जाने के दौरान गाज की चपेट में आने से मौत हो गई। ग्राम बड़ी मौहरी में धनपत (32) पुत्र मनधारी पाव की किसान के खेत में खाद डालने के दौरान गाज की चपेट में आने से मौत हो गई। उधर गुरुवार को ही डिंडौरी में रिमझरि बा‎रिश हुई। मंडला में तेज आंधी से कुछ जगह के पेड़ गिर गए। यातायात थाने परिसर के अंदर लगा विशाल आम का पेड़ मुख्य मार्ग में गिर गया जिससे आधा दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इसके अलावा ‎जिले में अन्य स्थानों पर आंधी और बा‎रिश के कारण पेड उखडने की खबरें ‎मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *