दर्जन भर आईएएस के प्रभार बदले, मनीष रस्तोगी को अटलबिहारी वाजपेयी संस्थान का भी प्रभार
भोपाल, राज्य शासन ने शुक्रवार को एक दर्जन भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादलें किए। 3 अलग-अलग आदेश में ये आदेश जारी किए गए हैं। 1994 बैच के अधिकारी मनीष रस्तोगी को महानिदेशक, अटलबिहारी वाजपेयी संस्थान , भोपाल का अतिरिक्त प्रभार अपने वर्तमान कार्य के साथ सौंपा गया है। एक अन्य आदेश में ग्वालियर […]