नई दिल्ली,लॉकडाउन के चलते रेलवे के पहिए भी थम गए थे ऐसे में लोग जहां तहां फंसे रह गए थे। अब अगर आपको घर जाने के लिए ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि भारतीय रेलवे ने 114 जोड़ी ट्रेनों की लिस्ट जारी कर बताया है कि उनमें किस-किस तारीख में सीटें खाली हैं। कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच रेलवे 1 जून से 200 से अधिक ट्रेनें चला रहा है। रेलवे ने संक्रमण से बचाव के लिए सिर्फ कन्फर्म टिकट पाने वाले यात्रियों को ही रेल में यात्रा करने की इजाजत है। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने ट्रेनों के चलने के साथ ही करेंट टिकटों की बुकिंग को भी शुरू कर दिया है। साथ ही, अब कोरोना को देखते हुए रेलवे ने रिजर्वेशन टिकट के फॉर्म में बदलाव किए हैं।
रेलवे की ओर से जारी की गई लिस्ट में जिन ट्रेनों में सीटें खाली हैं उनमें बांद्रा से गोरखपुर के बीच चलने वाली अवध एक्सप्रेस, निजामुद्दीन से भोपाल के बीच चलने वाली भोपाल एक्सप्रेस, नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली लखनऊ मेल, श्रमजीवी एक्सप्रेस, मुंबई से वाराणसी के बीच चलने वाली महानगरी एक्सप्रेस, मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन, नई दिल्ली से प्रयागराज के बीच चलने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों की लिस्ट है। ट्रेनों में खाली पड़ी सीटों की बुकिंग आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन कर सकते हैं। वहीं इन सीटों की बुकिंग पीआरएस काउंटर, अधिकृत एजेंट और कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए भी कराई जा सकती है। अब यात्री को उसमें अपना पूरा पता, मकान नंबर, गली, कॉलोनी, शहर, तहसील और जिले की जानकारी भी भरनी होगी। मोबाइल नंबर भी वही भरना होगा, जो यात्रा के समय आप लेकर चल रहे हैं। आप रिजर्वेशन काउंटरों से टिकट लें या आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप से, सभी में ये जानकारी भरनी होगी।
रेलवे ने 114 जोड़ी नई ट्रेनों की सूची जारी की, मिलेगी कंफर्म टिकट
