यूपी में 21 आईएएस अधिकारी बनने जा रहे अपर मुख्य सचिव

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एसपी गोयल समेत वर्ष 1988-99 बैच के 21 आईएएस अफसर जल्द ही अपर मुख्य सचिव बन जाएंगे। इन आईएएस अधिकारियों को प्रमुख सचिव से अपर मुख्य सचिव बनाए जाने संबंधी नियुक्ति विभाग के 20 पद सृजन संबंधी प्रस्ताव को मुख्यमंत्री कार्यालय ने मंजूरी दे दी है।
ज्ञात हो कि प्रदेश में मौजूदा समय 16 अपर मुख्य सचिव के पद हैं। प्रदेश में वर्ष 1988 बैच के 10 और वर्ष 1999 बैच के 11 आईएएस अधिकारी हैं। इनसे पहले बैच के अधिकारी अपर मुख्य सचिव के पद पर पदोन्नति पा चुके हैं। इन दोनों बैच के आईएएस अधिकारियों को प्रमुख सचिव से अपर मुख्य सचिव बनाने के लिए अतिरिक्त पदों की जरूरत होगी। नियुक्ति विभाग ने अपर मुख्य सचिव के 20 पद सृजित करने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय प्रस्ताव भेजा था। सूत्रों का कहना है कि यह मंजूरी मिल चुकी है। अब नियुक्ति विभाग स्थाई रूप से पद सृजन संबंधी प्रक्रिया पूरी करेगा। इसके बाद इन 21 आईएएस अधिकारियों को अपर मुख्य सचिव के पद पर पदोन्नति देने के लिए डीपीसी कराई जाएगी। वर्ष 1988 बैच के जो अधिकारी अपर मुख्य सचिव बनेंगे, उनमें आलोक कुमार प्रथम, डॉ. रजनीश दुबे, राजन शुक्ला, नवनीत सहगल, एमवीएस रामीरेड्डी, जूथिका पाटणकर, मनोज कुमार सिंह, टी वेंकेटेश, अरविंद कुमार तथा एस राधा चैहान है। वहीं वर्ष 1999 बैच के अधिकारियों में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एसपी गोयल, देवेश चतुर्वेदी, मोनिका एस गर्ग, आराधना शुक्ला, डिंपल वर्मा, डॉ. प्रशांत त्रिवेदी, मनोज सिंह, अमित मोहन प्रसाद, सुरेश चंद्रा, संजय एस भूसरेड्डी और अनिल कुमार द्वितीय शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *