भोपाल में कोरोना के 78 नए मरीज मिले, जहांगीराबाद में एक ही परिवार के 17 संक्रमित पाए गए

भोपाल, प्रदेश के सबसे बड़े हॉट स्पॉट बने जहांगीराबाद में फिर से संक्रमण लौट आया है। यहां एक ही परिवार के 17 लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं जिंसी क्षेत्र में तीन नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। बीते दिनों यहां संक्रमितों की संख्या कम हो गई थी। राजधानी भोपाल में बुधवार को पहली बार एक ही दिन में 78 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इधर, कैपिटल मॉल स्थित जिकित्जा के 108 कॉल सेंटर में फिर से 13 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। कंपनी के प्रोजेक्ट हेड का कहना है कि कर्मचारियों के पॉजिटिव आने से हेल्पलाइन का काम प्रभावित नहीं हुआ है। शहर में पांच अन्य जगह पर कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा है। दो दिन पहले यहां छह कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसे मिलाकर कॉल सेंटर में अब तक 19 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। वहीं चूना भट्टी में तीन, आरा मशीन बैरागढ़, बाणगंगा में दो-दो मरीज मिले हैं। होटल पलाश में भी एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। इस तरह शहर में संक्रमितों की कुल संख्या 2146 हो गई है। राजधानी में बुधवार को 46 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। इसमें चिरायु मेडिकल कॉलेज से 32 और शासकीय होम्योपैथी अस्पताल से 14 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। इस तरह अब तक शहर में 1456 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है। इधर, बुधवार को एक पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है। इसे मिलाकर अब तक कुल 68 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *