मुंबई, लॉकडाउन के बीच मिले खाली समय में बॉलीवुड सेलिब्रिटी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। इस दौरान वह अपनी एक्टिविटी फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड की हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी सोशल मीडिया के जरिए अपने कुछ पुराने वीडियोज और फोटोज शेयर कर रही हैं। ऐसा ही उर्वशी ने एक थ्रोबैक वीडियो खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें वह समुद्र में जंप करती दिख रही हैं। इस दौरान उर्वशी ने अपने हाथ में कैमरा पकड़ रखा है, जिसे देखकर लग रहा है, जैसे वह अंडरवॉटर शूट करने की तैयारी में थीं। उर्वशी का यह वीडियो उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि, जब उन्होंने समुद्र में छलांग लगाई, तभी उनके सामने एक विशाल मछली आ गई, जिसे देखकर वह काफी डर गई थीं। हालांकि मछली फिर गहरे समुद्र में गायब हो गई।’ बता दें कि उर्वशी रौतेला के इस वीडियो को अभी तक 19 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, वर्क फ्रंट पर उर्वशी रौतेला जल्द ही ‘वर्जिन भानुप्रिया’ में नजर आएंगी।
उर्वशी ने पुराना थ्रोबैक वीडियो इंस्टाग्राम पर किया शेयर, वह समुद्र में जंप करती दिख रही
