अमेठी,यूपी के अमेठी में जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनो पक्षो ने एक दूसरे पर लाठी डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसमे दोनो पक्षो से महिलाएं और पुरुषों समेत एक दर्जन लोग घायल हो गये।सभी घायलों को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल सुल्तानपुर में भर्ती कराया जहां गंभीर हालत में दो महिलाओं समेत पांच लोगों को ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया।ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान 55 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि चार लोगो का इलाज जारी है।वही घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची एसपी ख्याति गर्ग ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और स्थानीय पुलिस को सभी आरोपियों को पकड़ने का आदेश दिया।वही घटना के बाद तनाव की स्थिति को देखते हुए संग्रामपुर थाना क्षेत्र के रघईपुर गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
वहीं पूरे मामले पर अमेठी पुलिस अधीक्षक ख्याति गर्ग ने कहा थाना संग्रामपुर में मारपीट की सूचना आई थी दो पक्ष जमीनी विवाद में आपस में भिड़े थे जिसमें रामानंद और बाबूलाल रामानंद वर्मा और बाबूलाल वर्मा दोनों आपस में मारपीट किए हैं और दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार हैं और घर के सामने ही मकान के सामने की खाली जमीन और घूर के गड्ढे को लेकर यह पूरा मामला हुआ है दोनों पक्षों से जो लोग भी घायल हुए थे उन्हें तत्काल पुलिस द्वारा इलाज के लिए भिजवाया गया मेडिकल उपचार के कराया गया और मौके पर शांति व्यवस्था कायम कर दी गई मेरे द्वारा खुद वहां पर मौके का स्थलीय निरीक्षण किया गया है और मारपीट के कारणों के संबंध में जानकारी ली गई प्रथम राष्ट्रीय ही पक्ष समझ में आ रहा है कि दोनों पक्ष में खाली जमीन की खरीदारी को लेकर यह मारपीट किए हैं एक पक्षी द्वारा वहां पर घर का गड्ढा बनाया गया और दूसरा पक्ष वहां पर त्रिपाल लगाकर शौचालय बनाकर कब्जा करना चाह रहा था इसी घटनाक्रम के बाद थाना संग्रामपुर को मेरे द्वारा एफआईआर करके आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है निर्देशित कर दिया गया है.
अमेठी में जमीन विवाद में हुए खूनी संघर्ष में एक की मौत, कई लोग घायल
