माधुरी के लिए ‘कैंडल’ सकारात्मकता और विश्वास का प्रतीक इसीलिए फ्रंटलाइन वर्कर को समर्पित किया गाना

मुंबई,अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने नए गाने ‘कैंडल’ को फ्रंटलाइन कर्मियों को समर्पित किया है। उनके इस गाने को ऑनलाइन 70 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। उन्‍होंने कहा कि ये वही हैं जो इस अंधेरे समय में सबसे अधिक चमक रहे हैं। माधुरी ने कहा कि “हर कोई अपने जीवन में संघर्ष से गुजरता है। लेकिन हमें यह सोचना चाहिए कि ‘मैं इससे ज्यादा मजबूत होने जा रहा हूं।’ मैं वही कहानी बताना चाहती थी इसलिए हमने ये गीत लिखा।” माधुरी के लिए ‘कैंडल’ आशा, सकारात्मकता और विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगा कि यह वह समय था जब लोगों को उस सकारात्मकता की आवश्यकता थी। यह भावना कि सब कुछ ठीक होने वाला है। यदि हम मजबूत रहेंगे, तो हम सभी एक साथ और मजबूत होकर बाहर आएंगे।” माधुरी ने यह भी कहा कि “स्वास्थ्य देखभाल और स्वच्छता कर्मी, पुलिस, जो हमारी रक्षा कर रहे हैं। वे असली मोमबत्तियां हैं, जो हमारी जिंदगी को आशा से भर रही हैं। मैं इस गीत को उन्हें समर्पित करना चाहती हूं।” चूंकि इस गाने का वीडियो पहले शूट नहीं किया गया था, इसलिए उन्हें इसे अपने घर के अंदर शूट करना पड़ा। बता दं कि माधुरी के दोनों बेटों ने भी इस गाने पर अपनी राय साझा करके वीडियो में योगदान दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *