नई दिल्ली, कोरोना वायरस ग्राफ में पांचवें नंबर पर पहुंचे भारत में रविवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 10,114 मामले सामने आए और पीड़ितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 56 हजार 736 हो गई। रविवार को 4,685 मरीज ठीक भी हुए। किंतु 228 मौतों के साथ मृतकों की संख्या भी 7,174 पर पहुंच गई।
इन आंकड़ों से यह स्पष्ट हो जाता है कि देश में अब कोरोना वायरस संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। महाराष्ट्र में एक बार फिर रविवार को 3,007 नए संक्रमित मिले। दो-तीन दिन से संख्या 3,000 के नीचे ही आ रही थी आज अचानक बढ़ गई। महाराष्ट्र में अब तक 85,975 लोगों को कोरोनावायरस संक्रमण हो चुका है, जिनमें से 3060 की मौत हो चुकी है। जबकि 39 हजार 314 ठीक हो चुके हैं।
तमिलनाडु में भी कोरोनावायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है। यहां रविवार को कोरोनावायरस पीड़ितों की संख्या में 1,515 का इजाफा हुआ और कुल 31,686 लोग संक्रमित हो गए। तमिलनाडु में अब तक 272 लोगों के कोरोना वायरस के कारण मौत हुई है जबकि 16,999 ठीक हो चुके हैं। मौत और रिकवरी के मामले में तमिलनाडु का रिकॉर्ड बेहतर है। लेकिन देश की राजधानी दिल्ली में स्थिति खराब है। यहां रविवार को 1,282 नए संक्रमित मिलने के साथ पीड़ितों की संख्या बढ़कर 28,936 हो गई। इनमें से 10,999 ठीक भी हुए हैं लेकिन 812 की मृत्यु हो गई है। इसी तरह गुजरात में भी रविवार को 480 नए संक्रमित मिलने के साथ पीड़ितों की संख्या बढ़कर 20,095 हो गई जिनमें से 1249 की मौत हो गई है जबकि 13,643 हो गए हैं। देखा जाए तो रिकवरी के मामले में गुजरात आगे है, लेकिन कोरोना वायरस से मौत होने की संख्या भी यहां कम नहीं है। इन चार राज्यों के अलावा उत्तर प्रदेश में भी तेजी से कोरोनावायरस संक्रमण फैल रहा है और यह देश में संक्रमण के मामले में अब पांचवें नंबर पर पहुंच गया है। यहां पर एक बार फिर रविवार को 433 नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद कोरोनावायरस पीड़ितों की संख्या 10,536 हो गई जिनमें से 6,185 ठीक हो चुके हैं और 275 की मौत हुई है।
इन राज्यों के अलावा भी पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में कोरोनावायरस तेजी से फैल रहा है यहां रविवार को 449 नए मरीज मिले। पश्चिम बंगाल में अब 8,187 कोरोनावायरस पीड़ित मरीज हो चुके हैं जिनमें से 3,303 ठीक हुए हैं जबकि 396 की मौत हो गई है।
देश में लगातार कोरोनावायरस के बढ़ते मामले अब विश्व के नक्शे पर भारत को पांचवे सबसे बड़े कोरोनावायरस पीड़ित देश के रूप में प्रस्तुत कर चुके हैं। जून के अंत तक भारत अमेरिका और ब्राजील जैसे देशों की कतार में खड़ा हो जाएगा ऐसी आशंका है। भारत में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या रविवार तक 1,23,565 तक पहुंच गई थी। भारत का रिकवरी रेट अन्य देशों के मुकाबले ठीक है और मृत्यु दर भी अन्य देशों के मुकाबले कम है।