मुंबई, कोरोना वायरस के वजह से लागू लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड एक्टर्स लगातार सोशल मीडिया के जरिए लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। इस क्रम में बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने फैंस के लिए लगातार सोशल मीडिया पर अपने मजेदार वीडियो शेयर करते रहते हैं। उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है और वह लड़कियों के भी क्रश हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि उन्हें किस तरह की लड़की से शादी करनी है। कार्तिक आर्यन ने कहा कि वह एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जैसी लड़की से शादी करना चाहते हैं। कार्तिक ने इसकी पीछे वजह भी बताई। उन्होंने कहा कि दीपिका को जिस तरह अपने पति पर गर्व रहता है, वह देखकर उन्हें अच्छा लगता है। एक इंटरव्यू के दौरान उनसे सवाल किया गया कि फैंस चाहते हैं कि वह कटरीना कैफ के साथ फिल्म करें। मगर, उन्होंने दीपिका को लेकर जबाव दिया।उन्होंने कहा की मैं दीपिका के साथ भी बेहतर दिखता हूं। तो क्या बोलते हो। इस जवाब से एक इशारा तो मिला कि कार्तिक दीपिका के फैन हैं। बता दें कार्तिक आर्यन का नाम सारा अली खान और अनन्या पांडे के साथ लिया जाता रहा है, लेकिन उन्होंने कभी अपने रिलेशन पर बातचीत नहीं की। वहीं, वर्क फ्रंट पर कार्तिक आर्यन अभी ‘भूल भुलैया 2’ और करन जौहर की ‘दोस्ताना 2’ में काम कर रहे हैं। साथ ही वो ‘तान्हाजी’ के डायरेक्टर ओम राउत के साथ भी एक फिल्म में काम कर रहे हैं।