जबलपुर,दौरा नदी पुल मझौली के समीप मोटर साइकल सवार तीन युवकों को कार ने टक्कर मारकर कुचल दिया, हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, वहीं दो युवकों के शरीर पर गंभीर चोटें आई है, जिन्हे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा उस वक्त हुआ है, जब वे लगुन लेकर चनगवां मझौली जा रहे थे।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम ककरहेटा बहोरीबंद निवासी किशनलाल कोल ग्राम दोहतरी से लगुन लेकर मोटर साइकल से अपने साथी जग्गा उर्फ राजकुमार व लालजी कोल को लेकर ग्राम चनगवां मझौली जाने के लिए निकला था, तीनों जब दौरा नदी पुल से गुजर रहे थे, इस दौरान सामने से आ रही कार के चालक ने टक्कर मार दी, कार की टक्क लगते ही तीनों मोटर साइकल सहित कार के सामने की ओर गिरे, जिन्हे कार सवार कुचलते हुए निकल गया। राह चलते लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना देते हुए मझौली अस्पताल पहुंचाया, जहां पर जग्गा कोल को जांच के बाद डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं किशनलाल व लालजी की हालत को देखते हुए भरती कर लिया। जहां पर दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।