पटना, कोरोना संकट के बीच बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी शंखनाद कर दिया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को वर्चुअल रैली ‘बिहार जनसंवाद’ को संबोधित करते हुए कहा कि लाल बहादुर शास्त्री के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ही इकलौते नेता हैं, जिनकी एक आवाज़ पर लोगों ने घर के अंदर रहकर थाली बजाई, दिया जलाया।
केंद्रीय गृहमंत्री ने वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश में कई महामारी आई, सरकार ने महामारी से लड़ाई लड़ी। कोरोना की लड़ाई देश की ऐसी लड़ाई है, जिसमें सरकार के साथ देश की 130 करोड़ जनता ने पीएम मोदी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर ना सिर्फ लड़ाई लड़ी, बल्कि चट्टान की तरह मोदी जी के साथ खड़ी भी रही। उन्होंने कहा कि देश में जो भी विकसित राज्य हैं, उसमें बिहार के मज़दूरों के पसीने की खुशबू है। मोदी सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए 11 हज़ार करोड़ रुपये दिए।
तेजस्वी का नाम लिए बिना शाह ने साधा निशाना
तेजस्वी का नाम लिए बिना शाह ने कहा कि बिहार के एक नेता मज़दूरों को लेकर बयान दे रहे थे, वे बताएं, वे कहां के है, दिल्ली के हैं कि बिहार के है। शाह ने कहा कि बिहार के 4 करोड़ लोगों में 5 हजार 720 करोड़ रुपया डीबीटी के माध्यम से भेजा गया। 6 हजार करोड़ रुपये का अनाज बिहार के गरीबों के लिए भेजा गया। जल्द ही एक देश, एक राशन कार्ड का फायदा भी बिहार को मिलेगा।
लालटेन नहीं अब एलईडी बल्ब का जमाना
शाह ने कहा, देश के 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपये का इलाज मुफ्त मिल रहा है। इससे उनके जीवन में प्रकाश आया है। अभी तक एक करोड़ लाभार्थी ने मुफ्त में ऑपरेशन कराया है। उज्जवला योजना तहत आठ करोड़ लोगों को मुफ्त में गैस सिलेंडर मिला है, इससे माताएं-बहनें धुआं नहीं सह रही हैं। ढाई करोड़ लोगों को ढाई साल के भीतर सौभाग्य योजना के तहत बिजली पहुंचाई गई।60 साल की आजादी के बाद 20 हजार गांवों में बिजली नहीं गई थी। लोग लालटेन जलाते थे। अब लालटेन का जमाना गया है, अब एलईडी बल्ब का युग है।