कोरबा, एसईसीएल के गेवरा खदान से डीबी पॉवर के बाराद्वार प्लांट को भेजा गया 26 टन कोयला रस्ता से गायब है। पुलिस ने कोतवाली थाने में चालक पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि 15 मई गेवरा खदान से ट्रेलर पर 26 टन कोयला कोरबा के रास्ते बाराद्वार रवाना किया गया था। चालक अभिषेक खलखो उर्फ भागवत ट्रेलर को लेकर जा रहा था। कोरबा ट्रांसपोर्ट नगर के एक पंप पर चालक ने गाड़ी में डीजल लिया था। इसके बाद चालक कोयला लेकर डीबी पॉवर नहीं पहुंचा। खोजबीन की गई, लेकिन चालक का पता नहीं चला। कोल लिफ्टर की ओर से घटना की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस केस दर्जकर जांच कर रही है। आशंका है कि चालक ने प्लांट के कोयले का किसी अन्य स्थान पर पैसा लेकर बेच दिया होगा। इस कोयले की कीमत लगभग एक लाख 75 हजार रुपए बताई जा रही है।