नई दिल्ली, अनुभवी टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस कोरोना महामारी के बाद जब खेलों की बहाली होगी तो अपने ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंटों का शतक पूरा करना चाहते हैं। 46 साल के पेस अभी इस उपलब्धि से केवल तीन टूर्नामेंट दूर है पर कोरोना महामारी के कारण खेल प्रतियोगिताएं स्थगित होने से इस उपलब्धि को हासिल नहीं कर पाये हैं। अपने लंबे करियर में 18 ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके पेस टोक्यो ओलंपिक में भी खेलना चाहते हैं। पेस ने टेबल टेनिस खिलाड़ी मुदित दानी के एक शो में कहा, ‘ओलंपिक में अभी काफी समय है। वहीं मुझे नहीं लगता कि अभी के हालातों में टेनिस टूर्नामेंट जुलाई या अगस्त तक शुरू हो पाएंगे। यह शायद अक्टूबर या नवंबर से शुरू हो सकते हैं वह भी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है। वहीं मैं और मेरी टीम बहुत अच्छी तरह से तैयार हैं कि जब लॉकडाउन खुलेगा तब हम उसका मूल्यांकन करेंगे और तय करेंगे हमें 2021 में खेलना चाहिए या नहीं।’