यूपी में कोरोना के 502 नए संक्रमित मरीज मिले

लखनऊ,सर्वाधिक जनसंख्या वाले राज्‍य उत्‍तरप्रदेश (यूपी) में पहली वार पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 502 नए केस सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में यूपी के औद्योगिक शहर कानपुर में 48 नए मामले सामने आए जबकि जौनपुर में 41 मामले दर्ज किए गए। यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 9733 तक पहुंच गई है, इसमें दूसरे राज्‍यों से आए प्रवासी मजदूरों में कोरोना संक्रमण के मामले 2718 हैं। राज्‍य में कोरोना वायरस के इस समय 3828 एक्टिव केस हैं।
भारत में भी कोरोनावायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस अब तक साढ़े तीन लाख से ज्यादा जानें ले चुका है। दुनियाभर में 64 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। यह आंकड़ा हर रोज बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2,26,770 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,851 नए मामले सामने आए हैं और 273 लोगों की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *