गुजरात में कांग्रेस को झटका, मोरबी से विधायक ब्रिजेश मेरजा ने दिया इस्तीफा

अहमदाबाद, राज्यसभा चुनाव से पहले विधानसभा में 7 सीटें गंवा चुकी गुजरात कांग्रेस को लगातार दूसरे दिन तीसरा झटका लगा है. मोरबी से कांग्रेस विधायक ब्रिजेश मेरजा ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी ने ब्रिजेश मेरजा के इस्तीफे की पुष्टि कर दी है. इस्तीफा देने के बाद ब्रिजेश मेरजा ने कहा कि वह कांग्रेस में रह कर जनसेवा करने में असमर्थ थे. जबकि मेरा उद्देश्य अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की सेवा करना था. लेकिन कांग्रेस में रहते हुए यह करना मुमकीन नहीं था. इसलिए आज कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है| ब्रिजेश मेरजा ने ई मेल के जरिए गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी को अपना इस्तीफा भेजा है. बता दें कि गुरुवार को कपराडा से कांग्रेस विधायक जीतु चौधरी और करजण से कांग्रेस विधायक अक्षय पटेल ने इस्तीफा दिया था. इससे पहले मार्च महीने में कांग्रेस के पांच विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. जिसमें गढ़डा से कांग्रेस विधायक प्रवीण मारू, अबडासा के प्रद्युम्नसिंह जाडेजा, लींबडी के सोमा पटेल, धारी से जेवी काकडिया और डांग से मंगल गावित शामिल थे. आज ब्रिजेश मेरजा के इस्तीफे के बाद इस्तीफा देने वाले कांग्रेस विधायकों की संख्या 8 हो गई है और विधानसभा में उसका संख्याबल घटकर 65 रह गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *