मुंबई, एक्टर अक्षय कुमार को शुरुआत से कुकिंग का बहुत शौक है। अब उनके बेटे आरव भी अक्षय के नक्शे कदम पर चल रहे हैं। दरअसल आरव को भी कुकिंग का शौक है और उन्होंने चॉकलेट ब्राउनी केक बेक किया है। आरव की मां ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर केक की तस्वीर शेयर की है। ट्विंकल ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मैंने उसे प्रोड्यूस और 17 साल बाद उसने चॉकलेट ब्राउनी केक को प्रोड्यूस किया है। बता दें कि फिल्मों में आने से पहले एक कॉम्बैट स्पोर्ट की ट्रेनिंग के दौरान अक्षय बैंकॉक में शेफ के तौर पर काम करते थे। आज भी वे समय-समय पर अपने इस स्किल का जिक्र करते रहते हैं। इसके अलावा अक्षय मास्टर शेफ इंडिया में भी नजर आए थे। एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय ने आरव के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर बताया था कि “वह अभी बहुत छोटा है, उसका मन अभी सिर्फ पढ़ाई में लगता है। मुझे नहीं पता कि वह इंडस्ट्री में आना भी चाहेगा या नहीं। मैं उसके साथ जबरदस्ती नहीं करूंगा।” वहीं, वर्कफ्रंट पर अक्षय कुमार रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अक्षय एक पुलिसवाले के रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म में कटरीना कैफ फीमेल लीड भूमिका में हैं। इसके अलावा भी अक्षय के पास पृथ्वीराज, लक्ष्मी बॉम्ब और बेल बॉटम जैसे प्रोजेक्ट्स भी हैं।