भोपाल, भोपाल में अब कोरोना का संक्रमण मंत्रालय (वल्लभ भवन) तक पहुंच गया है। वाणिज्यिक कर विभाग के सहायक ग्रेड के एक अधिकारी पॉजीटिव पाए गए हैं। उन्हें जबलपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। परिवार के साथ वह कार से 25 मई को जबलपुर गए थे। रेड जोन भोपाल से जाने के कारण स्वास्थ्य विभाग ने उनकी जांच कराई थी। इससे पहले वे मंत्रालय में रोस्टर ड्यूटी के तहत लगातार काम कर रहे थे। जबलपुर कलेक्टर भरत यादव से अधिकारी के संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद मंत्रालय के आदेश पर ऑफिस को अंदर और बाहर से सैनिटाइज किए जाने का कार्य शुरू कर दिया है। इसके साथ ही कोरोना पॉजीटिव अधिकारी के संपर्क में आने वाले कर्मचारियों और दोस्तों की पहचान की जा रही है। उन्हें भी होम क्वारैंटाइन किया जाएगा।