पोलैंड में कल से शुरु होने जा रही खाली स्टेडियमों में फुटबॉल लीग

वारसा,पोलैंड में फुटबॉल लीग 29 मई से शुरू होगी जबकि रेस से संबंधित मुकाबले 12 जून से शुरु होंगे। अभी कोरोना वायरस महामारी के कारण ये मुकाबले बंद हैं। देश के प्रधानमंत्री मोरवीकी ने कहा कि फुटबॉल मुकाबले मई माह से शुरु होंगे। उन्होंने साथ ही कहा कि शुरुआत में ये प्रतियोगिताएं बिना दर्शकों के ही खाली स्टेडियमों में होंगी। मोरवीकी ने कहा, स्टेडियम में खेल लौटेगा, हमारे घरों में लौटेगा। मुझे विश्वास है कि यह सामान्यत वापसी का प्रतीक होगा। हमें महसूस करना चाहिए कि हम चुनौतियों की एक वास्तविक मैराथन का सामना कर रहे हैं हालांकि हमने इस मैराथन के कम से कम कुछ किलोमीटर का सफर पहले ही सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। मुझे भरोसा है कि हम एकजुट होकर फिनिश लाइन तक पहुंचेंगे। वहीं इसी बीच, खेल मंत्री डानुता मोवस्का एंद्रजुक ने कहा कि ट्रेनिंग पर लौटने से पहले सभी खिलाड़ी दो सप्ताह के अनिवार्य आइसोलेशन के दौर से गुजरेंगे। इसमें फिट पाये जाने पर ही खिलाड़ियों को मैदान पर उतरने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *