मुंबई,ऐक्टर अभिषेक बनर्जी ने वेबसीरीज ‘पाताल लोक’ में हथौड़ा त्यागी के किरदार को निभाया है। इस किरकार को काफी पंसद किया गया है। बता दें कि अभिषेक इससे पहले ‘स्त्री’ और ‘ड्रीम गर्ल’ जैसी फिल्मों में अपने सशक्त किरदारों से लोगों का दिल जीत चुके हैं। हालांकि विशाल त्यागी के किरदार के लिए उनकी इतनी तारीफ हो रही हो लेकिन उनकी पत्नी और मां ने उनका यह किरदार देखने से ही इनकार कर दिया था। इस बारे में हाल में अभिषेक ने कहा कि उनकी पत्नी और मां ने ‘पाताल लोक’ में उनका यह किरदार देखने से इनकार कर दिया। दरअसल उन्हें यह तारीफ की तरह लग रहा है क्योंकि जैसा डरावना इस किरदार को बनाया जाना था, उसमें उनकी टीम सफल रही है। अभिषेक बनर्जी अपने इस किरदार पर सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे मीम्स को भी काफी पसंद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बॉलिवुड में उन्हें कॉमिडी रोल्स में टाइपकास्ट कर दिया गया है। मगर, ‘पाताल लोक’ के इस किरदार के जरिए उन्हें अलग तरह का किरदार निभाने को मिला है। हालांकि अभी भी अभिषेक अपनी आने वाली अगली 3 फिल्मों में वह कॉमिडी रोल्स ही कर रहे हैं।