मुंबई, बालीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया अब ट्विटर पर आकर कई चौंकाने वाले खुलासे कर रही हैं। आलिया ने ताजा खुलासे में कहा है कि नवाज उन्हें बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी के सामने भी शर्मिंदा कर चुके हैं। एक इंटरव्यू में आलिया ने कहा कि नवाजुद्दीन उन्हें मेहमानों के सामने चुप कराकर रखते थे। उन्होंने कहा, “कुछ ही सेलिब्रेटी हमारे घर आते थे। उनमें से मनोज बाजपेयी एक हैं। जब मनोज हमारे घर आते थे तब भी नवाज मुझे बेइज्जत करते थे। एक दफा मैं उन लोगों के लिए खाना बना रही थी और कुछ बातचीत भी कर रही थी। तभी नवाज ने कहा- ‘तुमको बात करना नहीं आता तो लोगों के सामने बात मत किया करो।’ यही नहीं जब कभी वो मीडिया से बात करने जाते थे और संयोग से वहां मैं पहुंच जाती तो वो मुझे नजरअंदाज करते थे। मुझे कभी उनकी ओर से पत्नी का सम्मान नहीं मिला। यहां तक दूसरों के सामने भी नहीं। जबकि रिक्शेवालों से लेकर सुपरस्टार तक सभी अपने पत्नी का सम्मान करते हैं। लेकिन वो मुझे लगातार बेइज्जत करते रहे, अपमानित करते रहे।” आलिया के अनुसार बीते करीब पांच सालों से लगातार उनके साथ ऐसा ही बर्ताव किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “मैंने कभी बच्चों से इस बारे में शिकायत या कोई भी बात नहीं कही। लेकिन वो कई बार परेशान हो जाते थे। वो पूछते थे कि पापा कहां हैं। पापा कहां शूटिंग कर रहे हैं। मैं उन्हें अक्सर कहा कहती थी वो न्यूयॉर्क में हैं। मगर ये कितने दिनों तक कहना चाहिए? यहां तक कि जब वो मुंबई ऑफिस में होते तब भी बच्चों से भी मिलने नहीं आते। बल्कि जब कभी मैं बच्चों के साथ उनसे मिलने के लिए जाती तो वो अक्सर कहते कि वो बहुत व्यस्त हैं और उन्हें लोगों से मिलने जाना है। इसलिए मुझे हमेशा बच्चों से कहना पड़ता कि पापा शूटिंग में व्यस्त हैं।” उल्लेखनीय है कि आलिया अपने पुराने बयानों में नवाजुद्दीन पर कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं। उन्होंने नवाज ही नहीं बल्कि उनके भाई शमास सिद्दीकी पर भी गंभीर आरोप लगाए थे।नवाजुद्दीन के बुरे व्यवहार से लेकर उनके परिवार पर मारपीट के आरोप लगाने वालि आलिया ने कहा कि उनको बोलने के बाद भी वो लगातार नजरअंदाज कर रहे थे। इतना ही नहीं आलिया का आरोप है कि नवाज के परिवार ने जानबूझकर आलिया की छवि को खराब करने की कोशिश की।