भोपाल में कोरोना के 30 नए मामले आने के साथ संक्रमितों की संख्या 1301 पर पहुंची

भोपाल, भोपाल में मंगलवार को कोरोना के 30 नए मामले सामने आए। वहीं संक्रमितों का आंकड़ा 1301 पर पहुंच गया है। चिरायु अस्पताल से 16 नए मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं। इस तरह से स्वस्थ होने मरीजों की संख्या 815 हो गई है। इस तरह से अब भोपाल में कोरोना के एक्टिव केस 486 ही बचे हैं। इधर, भोपाल के नए हॉटस्पॉट मिसरौद, करोंद और आदमपुर छावनी समेत अन्य इलाकों में जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग के जरिए सैंपलिंग करा रहा है। वहीं नगर निगम ने शहरी सीमा के अंदर इलेक्ट्रिक रिक्शा गाडिय़ों से लोगों को जागरूक करने का अभियान चल रहा है।
16 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे
कोरोना संक्रमण से अपने सफल इलाज के लिए शासन- प्रशासन और चिरायु अस्पताल को हार्दिक धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हुए आज 16 व्यक्ति चिरायु अस्पताल से डिस्चार्ज हो अपने घर की ओर रवाना हुए। इन सभी ने भोपालवासियों से कोरोना संक्रमण से ना घबराने और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जीवन जीने की अपील भी की। डिस्चार्ज हुए छोला रोड निवासी 60 वर्षीय राम गोपाल मालवीय ने बताया कि वह सरकार द्वारा की गई इस इलाज और सेवा से संतुष्ट हुए अब बाहर जाएंगे और सभी को कोरोना के संबंध में जागरूक करेंगे। जहांगीराबाद निवासी 72 वर्षीय अनवर अहमद ने बताया कि सरकार ने उन्हें बहुत अच्छे से रखा किसी भी चीज की कोई कमी नहीं होने दी । उन्हें पता ही नहीं चला कि उन्होंने अपना घर छोड़ा है और वह किसी अस्पताल में भर्ती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *